Breaking News

गुर्जर गैंग की गुडंई,छात्र की सरेराह पिटाई कर उठाकर कांटो में फेका

(नगराम थाना क्षेत्र के समेसी में छात्र से सरेराह मारपीट कर कांटो में फेकने के मामले‌ में गुर्जर गैंग के सात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज)
मोहनलालगंज।दक्षिणी जोन के कई थाना क्षेत्रो में गुर्जर गैंग की अराजकता व गुडंई पुलिस की लापरवाही से थमने का नाम नही ले रही है,गैंग में शामिल युवा आये दिन बैखोफ होकर अपने साथियों के साथ मारपीट की घटनाओ को अजांम देकर भाग निकलते है,गुरूवार को नगराम थाना क्षेत्र में स्थित राज नारायण इंटर कालेज में‌ छुट्टी के बाद घर जा रहे 11वीं के छात्र की गुर्जर गैंग के आधा दर्जन से अधिक युवको ने सरेराह रोककर लाठी-डंडो से जमकर पिटाई कर उसे उठाकर सड़क किनारे कांटो में फेकने के बाद पुलिस से शिकायत करने पर दोबारा नहर में बांधकर फेकने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें।घायल छात्र ने नगराम थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की बात कही तो पुलिस ने पीड़ित को जांच के बाद कार्यवाही की बात कहकर चलता कर दिया,छात्र के साथ हुयी मारपीट की घटना का सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल होने के बाद अधिकारियों की फटकार के बाद शुक्रवार को नगराम पुलिस ने सात आरोपियों पर मारपीट,जान से मारने की धमकी देने समेत बलवा की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया,लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार करने में फिर भी नाकाम रही।नगराम के मितौली निवासी सनोज ने बताया वो समेसी कस्बे में स्थित राज नारायण इंटर कालेज में 11वीं कक्षा में पढता है,बीते गुरूवार को कालेज में पढाई के दौरान एक बेंच पर क ई छात्र खड़े हो गये जिससे बेंच टूट गयी तो साथी छात्र गोलू बहस करने लगा ओर बाहर अपने जानने वाले गुर्जर गैंग के लड़को को बुलाकर सही करने की बात कही,छुट्टी के बाद साइकिल से घर जाने के लिये निकला तो रास्ते में
ललईखेड़ा के पास क ई बाइको पर सवार होकर गैंग के सात युवक आ धमके पर उसकी लाठी डंडो से पिटाई कर उठाकर‌ सड़क के डिवाइडर के उस पर काटो में फेंक दिया,इस दौरान बीच बचाव को आये छात्र-छात्राओ को भी धमकाने के साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर नहर में फेकने की धमकी दी।जिसके बाद पीड़ित छात्र ने घायल अवस्था में परिज‌नो के साथ नगराम थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर आरोपियो पर कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कहते हुये उसे चलता कर दिया।छात्र से गुर्जर गैंग के लड़को द्वारा सरेराह मारपीट का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस अधिकारियों की फटकार के बाद शुक्रवार की दोपहर पुलिस ने सात आरोपियों सुजीत निवासी अगन्ताखेड़ा,कर्मवीर,अमर रावत निवासीगण शाहमोहम्मदपुर अपैया,शिवा उर्फ गुलामी,करन कुमार उर्फ केके,अतुल निवासीगण
ललईखेड़ा,शिवांश के विरूद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी देने समेत बलवा कि धाराओ में मुकदमा‌ दर्ज किया।

About khabar123

Check Also

थाना हैदराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चार आरोपी गिरफ्तार

    *ख़बर दृष्टिकोण। पीयूष दीक्षित ब्यूरो*   लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!