मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपायुक्त मनरेगा पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
संवाददाता संतोष कुमार
खबर दृष्टिकोण मिर्जापुर
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी वीएस द्वारा विकास भवन सभागार मे जनपद के सभी ब्लाक प्रमुख, सम्बन्धित अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर ब्लाक स्तर पर कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गया। उन्होने कहा कि ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान व जन प्रतिनिधि के द्वारा फोन किया जाता है तो तत्काल फोन उठाये उनकी बातो को सुनते हुये प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। माॅडल शाप, गौशाला, आंगनबाड़ी के तहत जो भी कार्य कराये जा रहे हैं यदि उसमें बजट नही है तो मांग पत्र बनाकर उपलब्ध करायें। मनरेगा के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यो में शिकायते प्राप्त होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपायुक्त मनरेगा पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये पूरे मनायोग व पारदर्शिता के साथ कार्य कराने के लिये निर्देशित किया। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन गांवो में सफाई न हो ऐसे गांवों की तत्काल निरीक्षण कर सफाई करने की व्यवस्था की जाए।