संवाददाता संजय तिवारी।
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | नगर निगम लखनऊ द्वारा जोन 6 पारा दुबग्गा रोड, गद्दारीयन का पुरवा बुधेश्वर विहार कॉलोनी हैदरगसंज द्वितीय वार्ड तथा आस पास के क्षेत्र में गुरुवार को नगर निगम द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध डेरी हटाने का अभियान पुलिस बल, प्रवर्तन दल तथा कैटल कैचिंग कर्मचारियों के सहयोग से पशु कल्याण अधिकारी डॉ अभिनव वर्मा के नेतृत्व में चलाया गया जिसमे मौके पर कुल 30 भैसो को पकड़कर नगर निगम द्वारा संचालित पीजीआई तथा आलमनगर कांजी हाउस में भेजा गया इस दौरान नगर निगम एवं कैटल टीम का डेयरी संचालको ने अपने साथियो संग घेराव कर जमकर हंगामा करते हुए विरोध करना शुरू कर दिया | स्थानीय पुलिस बल ने काफी समझा बुझाकर लोगो का गुस्सा शांत करवाया एवं विधिक कार्यवाई द्वारा भैसो को मुक्त कराने का आश्वासन दिया तब जाकर डेयरी संचालको का गुस्सा शांत हुआ | इस दौरान पशु कल्याण अधिकारी ने बताया कि अवैध डेरी संचालकों द्वारा पशुओ को खाली प्लॉट पर बाँध कर अतिक्रमण किया गया था,तथा गोबर सडक पर बहाया जा रहा था जिससे वर्षा के महीने में मुख्य मार्ग बाधित हो रहा था और आवागमन प्रभावित होने के साथ साथ कई प्रकार की बीमारियों का खतरा बना हुआ था | जिसपर अभियान चलाकर यह कार्यवाई किया गया है |



