घाटमपुर,। गर्लफ्रेंड से मिलने आए एक शातिर चोर को शुक्रवार को सजेती थाना की कुआंखेड़ा चौकी पुलिस ने धर दबोचा। उसके पास से चोरी की तीन बाइकें, एक मोबाइल और डेढ़ हजार रुपये बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। भीतरगांव चौकी पुलिस ने भी शुक्रवार को एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया।कुआंखेड़ा चौकी इंचार्ज नीरज बाबू ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कुआंखेड़ा निवासी हिमांशु सचान ने जहानाबाद के पटेल ढाबा के पास से बाइक चोरी की है। हालांकि, उनका चौकीक्षेत्र न होने के चलते तब उनके पास मामला नहीं आया था। लेकिन, वह नजर बनाए हुए थे। बताया कि हिमांशु कानपुर के किदवईनगर में रहता था। शुक्रवार को उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि वह हुलासपुर गांव में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया है। उसका पीछा किया गया तो वह हुलासपुर बम्बा के पास बाइक छोड़कर कच्ची रास्ता भगने लगा। इस पर उसे दौड़ाकर पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि वह चोरी की बाइक लेकर आया था। उसकी निशानदेही पर कुआंखेड़ा के सुखरानी पेट्रोल पंप के पास स्थित डिग्री कालेज के पीछे झाडिय़ों से दो बाइकें बरामद की गईं। बाइकें जहानाबाद, रायपुरवा क्षेत्र लकड़मंडी (कानपुर) और नौरंगा बाजार से चोरी की गईं थी। साथ ही चोरी का एक मोबाइल भी मिला है, जो गंगाबैराज से चोरी किया गया था। पुलिस ने बताया कि वह टावर की बैट्री चोरी करके भी बेचता है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार, सिपाही वीरेंद्र कुमार और शिवम सिंह शामिल रहे। भीतरगांव चौकी पुलिस ने बारीगांव और बिरसिंहपुर के बीच रात करीब 1:30 बजे चोरी की बाइक समेत बेहटा गंभीरपुर निवासी मुखिया यादव को गिरफ्तार किया। आरोपी को साढ़ थाने लाकर आगे की कार्रवाई की गई। गिरफ्तार करने वालों में चौकी इंचार्ज विनोद मिश्रा, एसआई अमर ङ्क्षसह आदि रहे।
Check Also
हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या
_उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …