परतावल/महराजगंज । श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल बाजार में बृहस्पतिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर परतावल चौकी प्रभारी जटा शंकर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान बच्चू शर्मा 56 वर्ष निवासी कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरवा खास के रूप हुई।
बच्चू शर्मा के परिवार के लोगों के अनुसार वह आज सुबह 7 बजे पूजा-पाठ करने के बाद रिश्तेदारी में बरछा जाने के लिए निकले थे। मृतक के तीन बेटे हैं। दो की शादी हो चुकी है, जबकि एक अविवाहित है।
इस मामले में चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
