खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली पुलिस ने युवती को शादी का झांसा दे चार वर्ष तक शारीरिक शोषण कर रुपये ऐंठ, दूसरा विवाह रचा धमकी देने वाले आरोपी प्रेमी को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित लोकबन्धु चौराहे के पास से मंगलवार को
गिरफ्तार किया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में अपना परिचय सुनील यादव उर्फ शिकारी पुत्र स्व नरेश यादव निवासी ग्राम पंचभिडिया थाना रामगढवा जनपद पूर्वी चंपारण राज्य बिहार हाल पता पराग चौराहा थाना सरोजनीनगर लखनऊ के रूप में दिया है। गिरफ्त में आए आरोपी पर उसकी प्रेमिका ने प्यार व शादी का झाँसा देकर पिछले चार वर्ष से जबरन शारीरिक सम्बन्ध बना झांसा देकर दस लाख रूपया हडप लेने समेत दूसरा विवाह रचाने, फोन चोरी व धमकी देने की लिखित नामजद शिकायत की थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रेमी को थाने में दर्ज मुकदमे के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया गया है।
