वीर बलिदानियों के बारे में दी गई जानकारी।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ। शनिवार को सरोजनीनगर के शान्ति नगर में स्थित क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाया गया इस मौके पर छात्र-छात्राओं को वीर बलदानियों के बारे में बताया गया।इसके अलावा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मेरी माटी मेरा देश के नारों एवं तिरंगे झंडे के साथ प्रभात फेरी निकाली एवं विभिन्न गीतों के माध्यम से देश के लिए सर्वोच्च बलिदान वाले देने वाले शहीदों को नमन किया। फिर छात्र छात्राओं ने प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा दिए गए पंच प्रण शपथ को भी दोहराया एवं इसे जीवन भर निभाने की प्रतिज्ञा भी ली। समस्त छात्र छात्राओं ने प्रतीकात्मक रूप से कलश में मिट्टी भरकर अमृत कलश यात्रा के सफल होने के मंगल कामना भी की। विद्यालय के प्रबंधक योगेंद्र सचान ने बताया कि अमृत कलश यात्रा के विषय में छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं उन्होंने समस्त छात्र /छात्राओं से इस अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देने का अनुग्रह भी किया।इस मौके पर प्रधानाचार्य सुनीला अवस्थी व अध्यापक अंकित अमितेश सिंह, आरिफ खान, पुष्पेंद्र, व प्रोग्राम आयोजक संतोष कुमार उपस्थिति रहे।