खबर दृष्टिकोण लखनऊ | नाका थाने की पुलिस टीम ने शनिवार को चेकिंग दौरान दुर्गा पूरी मैट्रो स्टेशन के नीचे से क्षेत्र में मादक पदार्थ की विक्री करने वाला एक कैरियर को गिरफ्तार किया है | जिसके कब्जे से पुलिस को एक किलो छः सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है | नाका हिंडोला प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आये कैरियर ने अपना परिचय सलमान पुत्र पप्पू खान, निवासी सर्वेन्ट क्वार्टर इण्डोर अस्पताल के सामने, थाना आलमबाग लखनऊ के रूप में बताया है | जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है |



