उरई, । एट थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर बाइक से जा रहे युवक को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है माना जा रहा है कि रंजिश के चलते युवक पर हमला किया गया है।एट थाना क्षेत्र के बैरागढ़ निवासी शिरोमणि सिंह पुत्र गंभीर सिंह रविवार की दोपहर बाइक से जा रहा था। इसी दौरान एट थाना क्षेत्र में ही नेशनल हाईवे पर एक ढाबा के समीप चलती बाइक में किसी ने उसे गोली मार दी। गोली उसके सिर में लगी । जिससे बाइक समेत वह लड़खड़ाकर सड़क पर गिर गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। खून से लथपथ पड़े शिरोमणि को अस्पताल पहुंचाया जाता इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। हत्या की वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई । किस वजह से युवक पर हमला किया गया है अभी यह साफ नहीं हुआ है। पटना की जानकारी जैसे ही मृतक के स्वजन को मिली बदहवास हालत में वे जिला अस्पताल पहुंच गए । पुलिस छानबीन कर रही है अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हुई है। एसपी रवि कुमार का कहना है कि जल्द हत्यारों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …