मोहनलालगंज के मऊ गाव में अपनी बड़ी बहन के घर रहने वाली युवती ने शिकायत करते हुये बताया फेसबुक के जरिये आठ माह पहले अजीम कुरैशी उर्फ समर निवासी अम्बरगंज चौराहा थाना ठाकुरगंज,लखनऊ से दोस्ती हो गयी जिसके बाद उसने अपनी कुछ फोटो उसे भेज दी,जिसके बाद सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग करने लगा ओर अजीम ने थोड़े थोड़े करके कई बार में पचास हजार रूपये लिये,24फरवरी को फोन कर ओर पैसे ना देने पर फिर से फोटो वायरल करने की धमकी दी।जिसके बाद वो डर गयी ओर घर पर बहन समेत परिजनो के ना रहने पर पैसे देने के लिये बुला लिया,जहां आरोपी ने उसे अकेला देखकर छेड़छाड़ करने की कोशिश की ओर विरोध पर गुल्लक तोड़कर उसमें रखे पांच हजार रूपये लेकर भाग निकला,परिजनो के वापस आने पर उसने आपबीती बताई ओर थाने जाकर हल्के के दारोगा से लिखित शिकायत की तो जांच की बात कहकर टरका दिया।पूरे मामले की सोमवार को समाचार पत्रो में प्रमुखता से छपी खबरो को संज्ञान में लेकर एडीसीपी दक्षिणी मनीषा सिहं ने मोहनलालगंज पुलिस को फटकार लगाते हुये मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दियें,जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अजीम के विरूद्व रंगदारी, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया आरोपी के विरूद्व रंगदारी मंगाने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
पीड़िता का आरोप शिकायती पत्र को बदलवाकर दर्ज किया मुकदमा…
पीड़िता ने बताया समाचार पत्रो में खबर छपने के बाद हल्का दारोगा की किरकिरी हुयी तो उसे सोमवार को थाने बुलाकर दूसरी तहरीर लिखवाई ओर उसमें से छेड़छाड़ हटवाकर मुकदमा दर्ज किया ओर अपने बचाव के लिये ये भी लिखवाया कि उसने केवल मौखिक शिकायत की थी।



