खबर दृष्टिकोण
महराजगंज।नगर पंचायत पनियरा में मंगलवार को मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से वार्ड नंबर 8 कृष्णा नगर में नवनिर्मित शहीद दिनेश सिंह पार्क का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष उमेश चंद्र जायसवाल जी द्वारा किया गया। आपको बता दे की गुप्त वार्ड नंबर के निवासी स्वर्गीय दिनेश सिंह पैरा कमांडो के रूप में देश की सेवा किए थे और एक एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई थी उनकी मौत से जहां देश की क्षति हुई वहीं क्षेत्र की जनता में शोक की लहर दौड़ गई थी उनकी याद में स्पार्क का निर्माण कराया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव , शाहिद की पत्नी अल्पना सिंह,सभासद प्रतिनिधि अनिल कुमार राय,राजू पाल, राम नरेश निराला, सत्येंद्र सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सुनील कनौजिया , मनोज पाण्डे, अजय कुमार सिंह गिरिजेश कुमार , सुशील मिश्रा, दिग्विजय सिंह, बृजेश जायसवाल, विवेकानंद पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
