Breaking News

डियूटी दौरान यातायात पुलिसकर्मी से अभद्रता करने वालो के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग में किया कार्यवाई |

 

खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आलमबाग पुलिस ने सोमवार को कृष्णा नगर मैट्रो स्टेशन के पास से यातायात पुलिस संग सरकारी काम में बाधा डालने के साथ गाली गलौज कर धमकी देने के दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में कार्यवाई की है ।

 

 

आलमबाग अतिरिक्त प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना परिचय किशोर त्रिपाठी पुत्र सुरेश चन्द्र त्रिपाठी निवासी मकान संख्या 433 अलीनगर सुनहरा नारायणपुरी मानसनगर थाना कृष्णानगर व दूसरे

ने परिचय मनीष रावत पुत्र स्व रजनेश रावत ग्राम पहिया आजमपुर थाना काकोरी जनपद लखनऊ निवासी के रूप में दिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने थाना क्षेत्र स्थित एलडी चौकी पर स्थित निगम के यार्ड पर ड्यूटी पर कार्यरत ट्राफिक पुलिस हेड कांस्टेबल अशोक

उपाध्याय ,मो आरिफ , अर्जुन मौर्या समेत महिला कांस्टेबल शिवा चौहान, थाना आलमबाग

क्रेन चालक हेमन्त सोनी सुपरवाइजर प्रभात सिंह संग नो पार्किंग जोन से नो पार्किंग में खड़े वाहन को उठाने के चलते बीच सडक पर सरकारी क्रेन गाड़ी रोक गाली गलौज करने के साथ सरकारी कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस के मुताबिक पीडित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पकड़े गए आरोपियों को थाने में दर्ज मुकदमे के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया गया है।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!