खबर दृष्टिकोण संवाददाता नगराम, थाना नगराम में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर एक बैठक हुई,जिसमें मोहनलालगंज एसीपी राजकुमार सिंह उपस्थित रहे। थाना प्रभारी हेमंत कुमार राघव की अगुवाई में एडिशनल सहायक स्पेक्टर विजेंद्र सिंह मौजूद रहे ।क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों प्रधानों पत्रकारों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।आगामी त्यौहार होली को सकुशल संपन्न कराने के लिए संभ्रांत व्यक्तियों से एसीपी मोहनलालगंज राजकुमार सिंह ने वार्ता की और चिन्हित होलिका दहन स्थानों को निरीक्षण करने और किसी भी प्रकार के हुड़दंग से रोकथाम के विषय में चर्चा की और क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ने अपनी समस्याएं रखी। जैसे रास्तों पर जानवर बांधना ,रास्तों पर कूड़ा डालना, नसे से जुड़े हुए लोग जो नशा करके होली में हुड़दंग मचाते हैं, उनको सबक सिखाना, और कच्ची शराब बेचने वालों की धरपकड़ करना, जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई ।कार्यक्रम में उपस्थित महान समाज सेवक संदीप शुक्ला नीलू ने अपने विचार रखे आचार्य सचिन एडवोकेट सैनी मोहम्मद शरीफ। प्रधान इस्माइल नगर, प्रधान प्रतिनिधि अकरहदू ,प्रधान बल सिंह खेड़ा, प्रधान केवली, प्रधान मितौली, प्रधान हरदोईया, प्रधान बहरौली, प्रधान गढा, आदि उपस्थित रहे ,एसीपी मोहनलालगंज ने शांतिपूर्वक होली त्यौहार मनाने का आग्रह किया,और सभी प्रधानों का सहयोग भी मांगा,