खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | जालसाजों ने एक एसबीआई बैंक खाताधारक को फोन काल कर खाते से एन्श्योरेंश कटौती के नाम पर लिंक भेज खाते से बीस हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए जिसकी शिकायत खाताधारक ने साइबर सेल में दर्ज करा स्थानीय थाने पर की है |
मुलरुप से जनपद अमेठी ग्राम सुंदरपुर निवासी शैलेन्द्र कुमार पुत्र शिव पूजन मिश्रा वर्तमान में लूलू वेयर हाउस खसरवारा बंथरा में रहते है | और अपना बैंक खाता एसबीआई बैंक में संचालित कर रखे है | पीड़ित खाताधारक के मुताबिक उनके पास बीते 7 सितम्बर की सुबह एक नंबर से काल आया कॉलर ने अपने को एसबीआई बैंक से बताया और कहा कि एंश्योरेंस के नाम से क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आपके खाते से 12 हजार रूप कट जायेंगे अगर कैंसिल करना हो तो भेजे गए लिंक को फिलअप करे | खाताधारक के मुताबिक उसने जैसे ही लिंक ओपन कर फिलअप किया उसके खाते से दो बार में बीस हजार रूपये निकल गए | जिसपर उसने मामले की शिकायत साइबर सेल में दर्ज करा स्थानीय बंथरा थाने पर की है | पुलिस ने शिकायत पर धोखाधड़ी एवं आईटी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
