
आलमबाग,
चारबाग़ लाटुस रोड स्थित एक निजी होटल के सभागार में रविवार शाम साईं वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में पशु पक्षियों जीव जंतुओं को बचाने के लिए जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अतिथियों के रूप में उपस्थित व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संदीप बंसल , नम्रता पाठक व
राजाजीपुरम पार्षद शिवपाल सांवरिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान संस्था अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सराहनीय कार्य करने वाले अधिवक्ता आरती गुप्ता, गुप्ता, सीमा मिश्रा, मोनी मिश्रा, रागिनी जयसवाल निभा मिश्रा, ज्ञान तिवारी, अजहर हुसैन, अमर वर्मा, पवन सोनी, हेमा खत्री, ममता कुमार, अल्ताफ भट्ट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व समापन प्रदीप कुमार शुक्ला द्वारा किया गया।