संवाददाता गंगाचरण।
ख़बर दृष्टिकोण बाराबंकी।
त्रिवेदीगंज बाराबंकी दहिला बड़वल मार्ग पर हो रहे साइड इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जहां जनता को आवागमन करने में कॉफी मुसीबत झेलनी पड़ती थी वही मार्ग पर साइड इंटरलॉकिंग कार्य हो जाने के चलते क्षेत्र वासियो में खुशी की लहर है तथा अभी तक जहां चार पहिया दो पहिया वाहनों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता था वही साइड इंटरलॉकिंग का कार्य तीव्र गति से प्रारंभ होने के चलते क्षेत्र में खुशी की लहर है यह मार्ग सैकड़ो ग्रामों को सुल्तानपुर रोड तक जोड़ने का क्षेत्र का इकलौता मार्ग है इस रोड पर कई विद्यालय एवं स्वास्थ्य केंद्र तथा प्रसिद्ध पौराणिक स्थल जोगनी तालाब सोमेश्वर मंदिर भी स्थित है साइड इंटरलॉकिंग का कार्य देख रहे ठेकेदार राणा ने बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार अनवरत कार्य हो रहा है शीघ्र ही साइड इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा हो जाएगा वही हसनपुर प्रधान ने बड़वल मार्ग से पूरे देवीदास ग्राम तक मार्ग लगभग 3 किलोमीटर जो की काफी जर्जर है जिस पर राहगीरों को आवा गमन करने में काफी मुशीबते झेलनी पड़ती है जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जो कभी भी किसी भारी घटना को अंजाम दे सकते हैं प्रधान ने संबंधित विभाग को शिकायती पत्र प्रेषित किया है