दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज |
खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आलमबाग के कैंट विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक के छोटे बेटे एवं पड़ोस में रहने वाले अधिवक्ता के बीच रविवार दोपहर जमकर मारपीट हो गई जिस पर भाजपा नेता के बेटे ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस के सूचना दी | पड़ोसियों के बीच बचाव के बाद दोनों पक्षों में एक दूसरे के खिलाफ आलमबाग थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एक दूसरे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |
कैंट क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेश चंद्र तिवारी के छोटे बेटे राघवेंद्र तिवारी आलमबाग के कैलाशपुरी में रहते हैं उन्ही के पड़ोस में मकान संख्या 554/225, 31क, में पेशे से अधिवक्ता प्रवीण कुमार श्रीवास्तव पुत्र अशोक कुमार श्रीवास्तव का परिवार राहत है | पूर्व विधायक के छोटे भाई का आरोप है रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे पडोसी अधिवक्ता प्रवीण श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव उनकी माँ गीता श्रीवास्तव अपने चार पच अन्य साथियो के साथ उनके चाचा के प्लाट पर कब्जा करने के नियत प्लाट में घुसने की कोशिश करने लगे जिसपर उन्होंने विरोध किया झगड़ा एवं मारपीट पर आमादा हो जिसकी सूचना उन्होंने कंट्रोल नंबर पर दी पड़ोसियों ने बीच बचाव किया तब जाकर शांत हुए वहीँ अधिवक्ता प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने आरोप लगा शिकायत की है कि बीजेपी पार्टी के पूर्व विधायक रह चुके सुरेश चंद्र तिवारी के छोटे बेटे राघवेंद्र तिवारी, चाचा सुधीर तिवारी, दिव्यांशु तिवारी, संजय तिवारी व 4-5 लोग अज्ञात साथियो संग उनके घर के बाहर उनके साथ गाली-गलौच व मार-पीट करने लगे झगड़ा देख उनकी माता व भाई ने बीच-बचाव करने लगे हंगामा देख मुहल्लेवासी एकत्र हो गए मोहल्ले वालो के सामने भी यह लोग उनके परिवार संग अभद्रता करते रहे | फ़िलहाल दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगा आलमबाग थाने पर शिकायत की है | आलमबाग थाना कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक एस एस महादेवन के मुताबिक रविवार दोपहर झगडे की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची थी दोनों पक्ष संभ्रांत परिवार से होने के बावजूद भी पुलिस के सामने भी एक दूसरे से भिड़ंत करते रहे | दोनों पक्षों की शिकायत पर दोनों पक्षों पर उपद्रव मारपीट गाली गलौज व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई किया जा रहा है |
