ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
राष्ट्रीय एकीकरण विभाग द्वारा पूर्व में जारी वित्तीय स्वीकृतियों के बजट आवंटन से सम्बंधित ग्रिड रिपोर्ट जिला अधिकारियों को प्रेषित करते हुये नियमानुसार धनराशि आहरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31अक्टूबर को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु प्रति जनपद रू 05 हजार, नवम्बर माह के तृतीय सप्ताह में कौमी एकता सप्ताह के आयोजन हेतु प्रति जनपद रू 05 हजार ,जिला एकीकरण समितियों की बैठकों हेतु प्रति जनपद रू 20 हजार, एवं महान विभूतियों के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भाव से सम्बन्धित कार्यक्रमो के आयोजन कराने हेतु प्रति जनपद रू 35 हजार की धनराशि की वित्तीय स्वीकृतियां उत्तर प्रदेश शासन राष्ट्रीय एकीकरण विभाग द्वारा प्रदान करते हुये धनराशि जिला अधिकारी के निवर्तन पर रखने व्यय करने के निर्देश मई 2023 में दिये जा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उक्त वित्तीय स्वीकृतियों के बजट आवंटन से सम्बंधित ग्रिड रिपोर्ट की प्रतियां जिला अधिकारियों को प्रेषित करते हुए नियमानुसार धनराशि आहरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
