ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
संवाददाता गंगा चरण।
लखनऊ राजधानी क्षेत्र के गंगागंज मे अवैध खनन का कार्य तीव्र गत से चल रहा है मिट्टी भरे डंपर आए दिन मार्गो पर दौड़ रहे हैं जिससे उड़ रही धूल जनसमाज को नुकसान पहुंचा रही है जिससे ग्राम वासियों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है डंपर चालक द्वारा यह बताया जाता है की मिट्टी सिंचाई विभाग में जा रही है इन दिनो हो रहे अवैध खनन के चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैंरवलवलई ग्रामीण रामशंकर गुड्डू राम तीरथ गुरु प्रसाद ने बताया कि आए दिन अवैध खनन होता है और ब्लैक में मिट्टी बेची जाती है ग्राम के रास्तों से यह निकलती है जिससे कि आए दिन दुर्घटनाएं व रास्ता जर्जर हो रहा है जिसकी खनन करता से शिकायत की गई तो वह कह रहे हैं कि खनन बंद नहीं होगा जबकि प्रशासन खनन को लेकर अनवरत निर्देश दिए जा रहे हैं प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए खनन करने वाले यह माफिया कभी ना कभी किसी भारी घटना को अंजाम दे सकते हैं जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है यदि इस और संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया यदि इसी तरह डफर चलते रहे तो लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित इन सड़कों का बुरा हाल होगा और आए दिन दुर्घटनाएं होना भी हम बात हो जाएगी