ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव मियाँगंज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर चलाये जा रहे पीडीए पंचायत कार्यक्रम के तहत सफीपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर मऊ मंसूरपुर,सेक्टर जमालनगर,फिरोजपुर कला,सेक्टर दिपवल,सेक्टर इनायतपुर,सेक्टर बघवाकोला में पूर्व प्रत्याशी सफीपुर विधानसभा सपा नेता रामबरन कुरील ने पीडीए पंचायत का आयोजन किया । पीडीए पंचायत कार्यक्रम में आये हुवे पीडीए के लोगों का आभार व्यक्त कर रामबरन कुरील ने कहा पीडिए के माध्यम से विकास पुरुष अखिलेश यादव सभी के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं कोई भी समस्या आती है उसके निदान के लिए हमारे नेता अखिलेश यादव और हमारे जैसे समाजवादी लोग सदैव खड़े रहते हैं आने वाला समय में सपा का परचम लहरायेगा । इस पीडीए पंचायत कार्यक्रम में भारी संख्या में पीडीए के लोग उपस्थित रहें ।
