प्रयागराज, । प्रयागराज शहर में चोरों ने एक घर में चोरी के लिए गजब तरीका अपनाया है। ललित नगर रेलवे कालोनी में रहने वाले रेलकर्मी सीनियर टेक्नीशियन मनीष श्रीवास्तव के घर में घुसने के लिए चोरों ने कूलर के पानी में बेहोशी की दवा डाल दी। उसके असर से परिवार के लोग नींद में डूबे रहे और चोरों ने आराम से घर खंगाल डाला। नकदी, आभूषण समेत लाखों का सामान उठा ले गए। सुबह आनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस को सूचना दी गई। अभी चोरों का पुलिस पता नहीं लगा सकी है।मनीष श्रीवास्तव रेलवे विभाग में सीनियर टेक्नीशियन हैं। वह परिवार समेत ललित नगर रेलवे कालोनी में रहते हैं। मंगलवार रात मनीष परिवार समेत कमरे में सो रहे थे। सुबह सोकर उठे तो कमरे में सामान इधर-उधर बिखरा था। आलमारी, बक्से में रखा नकदी, जेवरात व अन्य कीमती सामान गायब था। चोरी की खबर पाकर आसपास के लाेगों की भीड़ जुट गई। सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मनीष ने बताया कि मंगलवार रात वह अपने कमरे में आफिस का काम कर रहे थे। जबकि दूसरे कमरे में पत्नी बच्चों के साथ सो रही थी। आफिस का कार्य करते-करते वह अपने कमरे में ही सो गए। सुबह जब वह उठे तो कमरे में अजीब से दुर्गंध आ रही थी। ऐसे में आशंका है कि घर के बाहर लगे दोनों कूलरों में चोरों ने नशीली दवा डाल दी थी। जिससे कमरों में सो रहे सभी लोग अचेत हो गए थे। उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को जानकारी देते हुए आनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई।ललित नगर रेलवे कालोनी में कई चोरियां पहले भी हो चुकी हैं। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि पीछे रेलवे लाइन होने के कारण हमेशा सन्नाटा रहता है। आशंका है कि चोर रेलवे लाइन की तरफ से आते हैं और आराम से वारदात कर निकल जाते हैं।