संवादाता जुम्मन अली
पडरौना /कुशीनगर । जनपद की पुलिस को अन्तर्राज्यीय साईबर संगठित गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसके तहत हिस्ट्रीशीटर 25 हजार व 15 हजार रुपए के इनामियां दो आरोपियों को जनपद के कोतवाली पडरौना थाने की पुलिस ने परसौनी गंडक नहर पुलिया सुखपुरा टोला लौगपुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से मौके पर पुलिस मुठभेड़ भी हुई जिससे आरोपी घायल हो गए।मामले पर कुशीनगर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह घायल गिरफ्तार आरोपी गोंडा जिले के थाना इटियाथोक क्षेत्रांतर्गत तेलियानी रोड निवासी रतन कुमार कुंडू पुत्र गोपालचंद कुंडू है जिसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद के कई थानों पर कल 33 मुकदमे पंजीकृत है। वही दूसरा भी गोंडा के थाना इटियाथोक क्षेत्रांतर्गत बेनदुली निवासी कुलदीप कुमार शुक्ला पुत्र अशोक कुमार शुक्ला है जिसके विरुद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों के थानों पर 6 मुकदमे पंजीकृत किए गए थे।
आगे बताया कि आरोपियों के पास से मौके पर
पुलिस मुठभेड़ में घायल के पास से अवैध शस्त्र, 45,000 रुपये नगद, 42 फर्जी एटीएम कार्ड, अपराध में प्रयुक्त मोटर साइकिल आदि सामग्री भी बरामद की गई है। जिसमें गिरफ्तारी वह बरामदगी व विभिन्न सुसंगत धाराओं में पंजीकृत मुकदमों के आधार पर आरोपियों गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।