लखनऊ, । एक जालसाज ने खुद को अमेरिका की एक नामचीन कंपनी का अधिकारी बताया। उसने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लखनऊ में रहने वाली एक युवती से दोस्ती की। उसके बाद उसे कीमती गिफ्ट भेजने का प्रलोभन दिया और करीब तीन लाख रुपये ठग लिए। आरोपित ने शादी डाटकाम से युवती की प्रोफाइल देखकर उससे संपर्क किया था। इंदिरानगर में रहने वाली एक युवती ने बीते कुछ माह पूर्व शादी डाटकाम पर अपनी प्रोफाइल भेजकर रजिस्ट्रेशन कराया था। युवती की प्रोफाइल देखकर बीते दिनों हरीश पाटिल नाम के युवक संपर्क किया और इंटरनेट मीडिया पर बाचतीच शुरू कर दी। युवक ने खुद को अमेरिका की एक नामचीन कंपनी का अधिकारी बताया औैर दोस्ती गांठ ली। उसने युवती को अमेरिका से एक महंगा गिफ्ट भेजने का प्रलोभन दिया। युवती मना करती रही पर वह नहीं माना।जालसाजी में हरीश पाटिल के साथ एक महिला भी शामिल है। पीड़िता ने बताया कि हाल ही में उसके पास एक युवती का फोन आया। उसने खुद को मुंबई एयरपोर्ट की अधिकारी प्रियंका बताते हुए फोन किया और कहा कि आपका गिफ्ट आया है। गिफ्ट कीमती है इसका कस्टमर चार्ज पड़ेगा।विदेश से आने वाले बेशकीमती गिफ्टों में यह टैक्स देना पड़ता है। इसके बाद उसने दो बार में एक लाख रुपये ले लिए।इसके बाद विदेश मुद्रा, जीएसटी समेत अन्य झांसे देकर प्रियंका ने 1.99 लाख और रुपये ले लिए। इसके बाद उसने एक लाख रुपये और की मांग की। विरोध पर अभद्रता करने लगी। ठगी का एहसास होने पर थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
