खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली इलाके के बाराबिरवा चौराहे से टैम्पो में बैठ अपने घर जा रही महिला के बैग टैम्पो में मासूम संग बैठी दो युवतियों ने लाखो रूपये कीमती आभूषण चोरी कर लिए | घर पहुँचने पर महिला को चोरी की जानकारी हुई जिसकी जानकारी उसने अपने पति को दी | पति की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने जाँच के बाद चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
सोनिया नगर देवपुर पारा निवासी पीड़िता के पति सुन्दर लाल के मुताबिक उनके पत्नी कुसुमा देवी बीते 9 सितम्बर को चौबे पुर कानपुर से बस द्वारा बाराबिरवा चौराहे पर उत्तरी थी जहाँ से अपने घर पहुँचने के लिए टैम्पो में बैठ गई इसी दौरान टैम्पो में दो युवती एक दस वर्षीय मासूम बच्चे संग बैठी और रास्ते में लेडीज पर्स का चैन खोल धीरे से उसमे रखा कीमती जेवर एवं कुछ नगदी चोरी कर लिया | घर पहुँचने पर बैग का चैन खुला देख उनकी पत्नी को चोरी की जानकारी हुआ जिसपर उन्होंने अपने पति को बताया था | जिसपर पति ने कृष्णा नगर थाने पहुँच पुलिस से चोरी की शिकायत की | शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने जांच के बाद चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शातिरों की तलाश में जुटी है | पीड़िता के पति के मुताबिक वह जल कल विभाग से सेवानिवृत्त है उनकी पत्नी के बैग से शातिरों ने करीब दो लाख कीमत के कीमती गहने चोरी किये है |
