
कृष्णा नगर पुलिस का गुडवर्क,
आलमबाग,
कृष्णा नगर पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र से किलो भर अवैध गांजा संग एक तस्कर को गिरफ्तार किया है I पुलिस ने तस्कर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है I
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को अली नगर सुनहरा के यादव चौराहे के पास से एक किलो पचास ग्राम अवैध गांजा संग एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने अपना परिचय संजय यादव पुत्र रामऔतार यादव निवासी दारोगा खेड़ा, माधव विहार कालोनी थाना सरोजनी नगर लखनऊ के रूप में दिया हैं I गिरफ्त में आये तस्कर को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है I