Breaking News

सघन मिशन इन्द्रधनुष’’ के तहत द्वितीय चरण 11 से 16 सितंबर, 2023 तक चलाया जाएगा विशेष टीकाकरण अभियान-जिलाधिकारी

 

छूटे हुए बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाए सुनिश्चित-जिलाधिकारी

 

 

बच्चों को टीकाकरण केंद्र तक लाना सुनिश्चित करें आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री-जिलाधिकारी

 

ख़बर दृष्टिकोण श्रावस्ती

दिनेश पाठक श्रावस्ती।

 

श्रावस्ती, । जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने बताया है कि ’’सघन मिशन इंद्रधनुष’’ कार्यक्रम 5.0 के द्वितीय चरण के अंतर्गत आगामी 11 से 16 सितंबर, 2023 तक टीकाकरण विशेष अभियान ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान जनपद के सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में चलाकर सभी टीके जैसे-खसरा, रूबैला, गलघोंटू, काली खांसी, टेटनेस, निमोनिया, टी0बी0, दिमागी बुखार, पोलियो, डायरिया, हेपेटाइटिस-बी, हिमोफिलस इंफ्युएंजा टाइप बी टीके लगाए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत 05 वर्ष तक के सभी बच्चों का टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशन, वजन, सुगर सहित अन्य सभी जांच करना भी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कोई भी बच्चा या गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित न रहने पाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होने सभी जनपद वासियों से अपील किया कि अपने बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराकर उनके जीवन को सुरक्षित एवं स्वस्थ बनायें। उन्होने कहा कि यह टीकाकरण पूर्ण रूप से सुरक्षित है, इसलिए बच्चों के माता-पिता को किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नही है। उन्होने समस्त ग्राम प्रधानों से भी अपेक्षा की है इस टीकाकरण कार्यक्रम में पूरा सहयोग करें तथा लोगों को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी चिकित्सकों की समय बद्धता सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि सभी आशाएं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां बच्चों को टीकाकरण केंद्र तक लाना सुनिश्चित करें। टीकाकरण के सभी इंडिकेटरों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। जो लक्षित व्यक्ति टीकाकरण से वंचित रह गये है, उन्हें हर हाल में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!