खबर दृष्टिकोण आलमबाग | साइबर जालसाजों ने आशियाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला खाताधारक को एक ऐप के माध्यम से मुनाफे का लालच दे पे टीएम द्वारा एक लाख 85 हजार रूपये हड़प लिए | जिसपर पीड़िता ने स्थानीय थाने पर पुलिस से लिखित शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर एन1 निवासी आशा कुमारी पत्नी डॉ एन के राय के मुताबिक जालसाजों ने सेवन इलेवन ऐप के माध्यम से उसे ऑनलाइन पैसा लगा मुनाफा कमाने के प्रलोभन दिया जिसपर उसने अपने पेटीएम एवं अपने एक परिचित के पेटीएम द्वारा कुल एक लाख 85 हजार रुपया ऑनलाइन उस ऐप पर निवेश कर दिए | जिसके बाद न ही उसे उसका निवेश किया हुआ धन मिला और न ही मुनाफा मिला | जिसपर अपने संग ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने स्थानीय थाने पर पहुँच पुलिस शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |