Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाई, मौत

 

कृष्णा नगर थाना क्षेत्र का मामला

कृष्णानगर।

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने पिता के घर दूसरे तल पर लोहे के एंगल में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फंदे पर लटका देख मृतका के परिजन विवाहिता को फंदे से उतारकर नजदीकी निजी अस्पताल लेकर गए। जहां जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बरिगवां में अपने पिता कमलेश पाल के संग रह रही 22 वर्षीय विवाहिता अंजली पत्नी संदीप पाल ने सोमवार दोपहर घर के ऊपर के कमरे में लगे लोहे की रैलिंग से दुपट्टे के सहारे फांसी का फंदा बना अपनी जिवनलिला समाप्त कर ली। परिजनों ने शव को फंदे से झूलता देख आनन फानन में शव को नीचे उतार निजी अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक उन्होंने एक वर्ष पूर्व बेटी का विवाह संदीप के साथ किया था बेटी एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती थीं। मृतका के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

About khabar123

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

error: Content is protected !!