Breaking News

समय-सीमा बैठक आयोजित

 

पचोर (खबर दृष्टिकोण)।डेगू से बचाव हेतु सभी मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी सभी नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में कही भी पानी भरा न रहें, यह सुनिश्चित करें। साथ ही आंगनबाडी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, सचिव स्‍थ्‍वास्‍थ्‍य कर्मीयों के माध्‍यम से भी सर्वे कराए जाएं, ताकि जिस क्षेत्र में डेगू के ज्‍यादा केस मिल रहे वह पर डॉक्‍टरों की सलाह अनुसार समुचित कदम उठा सकें। यह निर्देश कलेक्‍टर हर्ष दीक्षित ने कलेक्‍टोरेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक में दिए। इस अवसर पर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय तेम्रवाल, अपर कलेक्‍टर शिव प्रसाद मण्‍डराह उपस्थित रहें। बैठक में उन्‍होंने सी.एम. हेल्‍पलाईन कि शिकायतों की समीक्षा की। महिला एवं बाल विकास विभाग, पी.एच.ई. विभाग, शि‍क्षा विभाग, समग्र आई.डी. की शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही तहसीलदार राजगढ, तहसीलदार ब्‍यावरा एवं नायब तहसीलदार किला अमरगढ परसुलिया कि शिकायतें समय सीमा में बहार होने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।बैठक में उन्‍होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के मददेनजर आवश्‍यक तैयारियों कि‍ समीक्षा भी की।इस अवसर पर सभी जिला अधिकारी मौजूद रहें।

About Author@kd

Check Also

स्थानांतरित चौकी इंचार्ज समेत उपनिरीक्षको को दी विदाई

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली से गैर जनपद स्थानांतरित कस्बा चौकी इंचार्ज समेत दो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!