Breaking News

राजस्व र्कामियों के सेवा निर्वत होने पर बिदाई समारोह सम्पन्न हुआ।

पुरवा उन्नाव तहसील  में कार्यरत राजस्व निरीक्षक राकेश सिंह व लेखपाल कमल किशोर मिश्र का तहसील पुरवा परिवार की तरफ से विदाई समारोह किया गया
प्राप्त विवरण के अनुसार शुक्रवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ जहां एस०डी० एम० ने कहा हम सभी तहसील कर्मचारी सरकार के आदेशों का पालन करते हुए दिन रात आम जनमानस की सेवा करते है घर परिवार को जो समय देना चाहिये वह नही देपातें है परन्तु तहसील कर्मचारियों को ही अपना परिवार समझतें है और जब बिछड़तें है तो दिली कस्ट होता है इस मौके पर तहसीलदार , नायाब तहसील दार व  लेखपाल सघं। के तहसील अध्यक्ष अनिल दुवेदी
तहसील मंत्री रविकान्त
शशबिन्दु योगेश चंद्र सुशील बाजपेई अनिल तिवारी पूर्व राजस्व निरीक्षक श्री बचोले वर्मा तहसील हसनगंज के राजस्व निरीक्षक श्री अरुण बाजपेई आदि  तहसील परिवार के साथी उपस्थित रहे वही सेवा निर्वत राजस्व र्कमियों को अनेक प्रकार के उपहारों के साथ गीताजैसी र्धामिक पुस्तक भेंट की गयी।

About khabar123

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!