रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा-उन्नाव:- असोहा थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात कारणों के चलते अधेड़ ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्राप्त विवरण के अनुसार मामला थानाअसोहा क्षेत्र के ग्राम नौंगवा निवासी रमेश 48 वर्ष पुत्र फुल्लु ने रविवार देर रात गांव के बाहर यूकेलिप्टस की बाग में जाकर एक पेड़ में गमछे की सहायता से गले में फंदा डाल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जरुरी लिखा पढ़ी कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उन्नाव भेज दिया। ग्रामीणों की माने तो रमेश बहुत ही सीधा व मिलन सार व्यक्ति था। वह खाना बनाने का एक अच्छा कारीगर था। सूत्रों की माने तो शराब का लती था और कल शराब पीकर घर आया था तथा घर से रात में बिना बताए निकला था। जब देर हो गई, घर नहीं पहुंचा तो पत्नी व बच्चे उस ढूंढ़ने लगे तभी गांव के बाहर बाग में उसका शव लिप्ट्स के पेड़ से लटका मिला। मृतक अपने पीछे दो पुत्र सुनील 20, अनिल 18 वर्ष एवं पत्नी रामा देवी को रोता बिलखता छोड़ गया। सूचना के बाद पहुंची असोहा पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम हेतु भेजा।