Breaking News

आगामी 22 अप्रैल को “विश्व पृथ्वी दिवस” पर सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर होगा आयोजन।

 

लखनऊ खबर दृष्टिकोण | उ प्र उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने “विश्व पृथ्वी दिवस” पर 22 अप्रैल को सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाने के निर्देश ग्राम्य विकास विभाग के संबंधित अधिकारियों को दिए हैं ।उन्होंने कहा 10 हजार से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के अमृत सरोवरो पर सेल्फी से पूर्व “पृथ्वी दिवस जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण पर परिचर्चा व संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाए। केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को अपने सरकारी आवास कालिदास मार्ग पर सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के उद्देश्य ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की ।उप मुख्यमंत्री ने कहा की अद्भुत संयोग है कि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर “विश्व पृथ्वी दिवस” भी है। यह समय अपनी धरती माता से जुड़ने का है, ताकि हम पर्यावरण की चुनौतियों तथा जलवायु परिवर्तन व प्रदूषण को कम करने के साथ ही जैवविविधता को जाने समझे और जियें। हमें अपनी प्रकृति और पृथ्वी के साथ सद्भावयुक्त एवं मानवतापूर्ण व्यवहार करना होगा। इसके लिए अपनी जीवनशैली और प्रकृति के बीच संतुलन स्थापित करना होगा।हमे पर्यावरण अनुकूल जीवन पद्धति को बढ़ाना होगा। जिससे पृथ्वी का जीवन और पर्वों की महत्ता दोनों बने रहे ।अक्षय तृतीया विश्व पृथ्वी दिवस के पावन अवसर पर हम सभी लोग संकल्प लें कि हम अपने प्राकृतिक संसाधनों का सीमित और संयमित उपयोग करेंगे। ताकि वह अक्षय रहें ।धरती माता को बचाने का प्रयास मिलकर करें, पौधों का रोपण करें। प्रकृति के अनुकूल जीवनशैली अपनाएं ताकि हमारा प्रत्येक कर्म और उसका परिणाम अक्षय हो। इस दृष्टिकोण से अमृत सरोवरो पर जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण विषय पर परिचर्चा एवं गोष्ठी आयोजित की जाए। तथा वहां पर ग्रामीणों को भी आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए संकल्प भी दिलाया जाए । कार्यक्रम मे लगाए जाने वाले बैनर, पोस्टर आदि पर जिला, तहसील ब्लाक और ग्राम सभा आदि का अंकन भी कराया जाए।

About Author@kd

Check Also

स्वास्थ्य शिविर में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े, जांच में हर दूसरा व्यक्ति मानसिक बीमार

    खबर दृष्टिकोण, संवाददाता   बाराबंकी। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पतिवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!