Breaking News

कोर्ट से मुकदमा हारने के बावजूद दबंग भाइयो ने भूमि पर कब्जे को लेकर दलित दम्पति संग की अभद्रता,अश्लील हरकत कर दी धमकी,

 

पीड़ित की शिकायत पर जातिसूचक गालियाँ समेत छेड़छाड़ व धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज |

 

खबर दृष्टिकोण आलमबाग | लखनऊ सिविल कोर्ट से मुकदमा जितने के बाद कृष्णा नगर क्षेत्र में बीते जुलाई माह में अपनी पुस्तैनी भूखंड पर निर्माण कार्य करवा रहे दलित दम्पति संग सवर्ण समुदाय के सगे भाइयो ने अपने आधा दर्जन साथियों संग पहुँच हंगामा करने लगे पीड़ित ने विरोध किया तो धमकी देने लगे यहाँ तक कि पीड़ित की पत्नी संग धक्का मुक्की कर अश्लील हरकत तक कर दिए | जिसकी शिकायत पीड़ित ने कंट्रोल नंबर पर सुचना दे स्थानीय पुलिस से की है | पुलिस ने जांच के बाद पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |

 

मूलरूप से सरोजनीनगर निवासी संतोष गौतम पुत्र प्यारेलाल वर्तमान में आलमबाग क्षेत्र के बड़ा बरहा में अपने परिवार संग रहते है और पेशे से गाड़ी चालक का काम करते है| पीड़ित का आरोप है उनका कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्नेह नगर में 1708 वर्गफीट का भूखंड है जोकि उनकी पुस्तैनी संपत्ति से उस भूखंड पर कृष्णा नगर के पुरन नगर निवासी शशिधर शुक्ल व उनके भाई आनन्द किशोर शुक्ला पुत्रगण चंद्रशेखर शुक्ला जमीन पर कब्ज़ा करने की नियत से फर्जी रजिस्ट्री आधार पर अपना दावा कर रहे थे जिसका मुकदमा सिविल कोर्ट में चला था जिस मुकदमे का फैसला 17 जुलाई को उनके पक्ष में किया गया जिसके उपरांत बीते 23 जुलाई को वह अपनी पत्नी संग अपने भूखंड पर निर्माण कार्य करवा रहे थे इसी दौरान विपक्षी सगे भाई लगभग आधा दर्जन साथियों संग उनके भूखंड पर पहुँच गए और जातिसूचक गालियाँ देते हुए झगडे पर अमादा हो गए इस बीच उनकी पत्नी ने विरोध किया तो पत्नी संग भी धक्का मुक्की करते हुए छेड़छाड़ कर डाले और जान से मरवा देने की धमकी दी जिसपर उन्होंने कंट्रोल नंबर पुलिस को सुचना दी तो आरोपी भाग खड़े हुए | पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय कृष्णा नगर थाने पर कर पुलिस के उंच्च अधिकारियो से मदद की गुहार लगाईं | वहीँ पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामले की जाँच के बाद आरोपी भाइयो एवं उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ छेड़छाड़,धमकी,गाली गलौज एवं एससीएसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाई में जुटी है |

About Author@kd

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!