मुखबिर कि सूचना पर पीजीआई पुलिस ने ऑटो चालक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाला शातिर को किया गिरफ्तार।
शातिर ने ऑटो बुक कराकर ऑटो चालक को घंटों घुमाया
मना करने पर चाकू से गर्दन पर किया वार मौके से हुआ फरार।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ मुखबिर कि सूचना पर पीजीआई पुलिस ने ऑटो चालकपर जानलेवा हमला करने वाले शातिर को चरण भट्टा रोड के पास से किया गिरफ्तार मौके पर हमले में प्रयुक्त चाकू बरामद। पीजीआई प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ।
आयुष सिंह ने ऑटो बुक करके सेक्टर-16 की तरफ ले गया वृन्दावन क्षेत्र में कई जगह पर घुमाया तो आटो चालक ने कहा कि साहब अब आप यही उतर जाये इस पर शातिर आयुष सिंह उग्र होकर चाकू से आटो चालक की गर्दन पर वार कर दिया जिससे वह घायल हो गया और शातिर आयुष मौके से फरार हो गया।आटो चालक रामवरन पुत्र शीतला प्रसाद निवासी ग्राम उचौरी थाना शिवगढ जिला रायबरेली का है। शातिर को जान लेवा हमला की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
