Breaking News

नो इंट्री में घुसने के प्रयास में कंटेनर ट्रक चालक ने यातायात पुलिस कर्मी को रौदने का किया प्रयास 

यातायात कर्मियों ने भाग रहे ट्रक को पकड़ किया पुलिस के सुपुर्द टीएसआई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

 

घायल टीएसआई का अस्पताल में भर्ती कर चल रहा है इलाज |

 

 

खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | बंथरा थाना क्षेत्र के जुनाबगंज मोड़ पर बीते 12 अगस्त की सुबह नो इंट्री में घुसने का प्रयास कर रहे एक कंटेनर चालक को डियूटी पर तैनात टीएसआई ने रोकने का प्रयास किया तो चालक टीएसआई को टक्कर मार मोहनलालगंज की ओर भागने लगा जिसे अन्य यातायात कर्मियों ने पीछा कर पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया वहीँ घायल टीएसआई का सिविल अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है | पुलिस ने यातायात कर्मी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चालक के खिलाफ कार्यवाई में जुटी है |

 

 

यातायात में उपनिरीक्षक पद पर कार्यरत अनुप कुमार के मुताबिक उसकी डियूटी बीते 12 अगस्त को जुनाबगंज मोड़ पर था | डियूटी दौरान सुबह करीब 6:30 बजे कानपुर उन्नाव की तरफ से चला आ रहा कंटेनर ट्रक संख्या एनएल01 एएफ4749 नो एंट्री क्षेत्र में जाने का दवाव बनाने लगा डियूटी पर मौजूद यातायात कर्मियो ने उसे नो एंट्री के संबंध में अवगत कराते हुए मोहनलालगंज मार्ग पर जाने के लिए कहा तो वाहन का चालक टीएसआई व अन्य कर्मियों से बहस करने लगा एवं नो एंट्री क्षेत्र में प्रवेश हेतु वह अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अपने वाहन पर बैठकर वाहन को खतरनाक तरीके से लहराते हुए ट्रैफिक उपनिरीक्षक को पीछे से धक्का मारा जिसके टक्कर से वह जमीन पर गिरकर घायल हो गए कंटेनर चालक वाहन लेकर मोहनलालगंज की ओर भागने लगा जिसपर अन्य यातायात कर्मियों ने कंटेनर का पीछा कर पकड़ लिया और बंथरा पुलिस को सूचना दे कंटेनर व चालक पुलिस के सुपुर्द कर दिया वहीँ घायल उपनिरीक्षक का सिविल अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है जहाँ उपनिरीक्षक का बायां हाथ टूट गया है | स्थानीय पुलिस ने उपनिरीक्षक की शिकायत पर कंटेनर चालक के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई में जुटी है |

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!