Breaking News

जिलाधिकारी ने सम दायिक स्वास्थ केन्द्र गंगा घाट का किया औचक निरीक्षण

 

 

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

 

आज जिलाधिकारी श्री रवींद्र कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गंगाघाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साथ में मुख्य चिकित्साधिकारी, उन्नाव व डा० विवेक गुप्ता उप मुख्य चिकित्साधिकारी / अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गंगाघाट उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया एल। श्री आलोक गुप्ता यू०डी०सी० मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में सम्बद्ध होना बताया गया श्री अरूण कुमार लैब टेक्नीशियन पी०एचसी गंजमुरादाबाद में सम्बद्ध होना बताया गया श्री अनूप भारती डार्क रूम असिस्टेंट जिला चिकित्सालय में सम्बद्ध होना बताया गया। श्री कृष्ण कुमार रावत एक्स-रे टेक्नीशियन उपस्थित मिले। उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी से एक्स-रे मशीन के सम्बंध में जानकारी करने पर एक्स-रे मशीन नहीं होना बताया गया। यह अवगत कराया गया कि जनपद में मात्र 4 एक्स-रे मशीन ही उपलब्ध है। एक्स-रे टेक्नीशियन के पदो के सम्बंध में जानकारी करने पर 16 पद के सापेक्ष 16 एक्स-रे टेक्नीशियन होना बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया कि एक्स-रे मशीन की उपलब्धता हेतु शासन को पत्र भेजकर मांग की जाए। श्री स्वयंवर सिंह, डेन्टल हाइजीनिस्ट उपस्थित मिले। श्री राजेश सिंह फार्मासिस्ट उपस्थित मिले। डा० दिव्या गुप्ता व डा० मीनाक्षी पाल अनुपस्थित मिली। डा० शीतल वर्मा उपस्थित मिली। रात्रि में चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ के रुकने के सम्बंध में जानकारी करने पर स्टाफ नर्स व अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ रूकना बताया गया। चिकित्सकों के रात्रि में रुकने के सम्बंध में जानकारी करने पर चिकित्सक ऑन कॉल आना बताया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि चिकित्सकों के रूकने हेतु आवास नहीं है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया मा० मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश है कि सरकारी आवास न होने पर किराये पर आवास लेकर सम्बंधित अधिकारी / कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करें। अतः चिकित्साधिकारियों की रात्रि में उपस्थित सुनिश्चित कराई जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर सरोसी का स्टाफ उक्त सी०एच०सी० के आवासों में निवास कर रहा है जिसके सम्बंध में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि सम्बंधित स्टाफ को अपने तैनाती से सम्बंधित पी०एच०सी० पर निवास करने हेतु निर्देशित करें तथा आवास खाली कराकर सी०एच०सी० के चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ को आवास आवंटित करके उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए।

डा० शीतल वर्मा का ओ०पी०डी० रजिस्टर देखा गया। ओ०पी०डी० रजिस्टर के अनुसार निरीक्षण के समय तक डा० शीतल वर्मा द्वारा 23 मरीजो को देखा गया था। डा० दिव्या गुप्ता का ओ०पी०डी० रजिस्टर देखा गया। दिनांक 10.6.2022 के बाद से कोई ओ०पी०डी०] नहीं की गयी है। उपस्थित अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 11.6.2022 को प्रसव से सम्बंधित केसेज में व्यस्त होने के कारण जी नहीं की गयी। दिनांक- 12.6.2022 को रविवार के कारण ओ०पी०डी० नहीं हुई व दिनांक 13 व 14.6.2022 को डा० दिव्या गुप्ता उपस्थित नहीं आई। डा० दिव्या गुप्ता का म०पी०डी० रजिस्टर चेक करने पर दिनांक 29, 30,.31.02 के बाद दिनांक- 10.06.2022 को ओ०पी०डी० की गयी है। उक्त से स्पष्ट है कि डा० दिव्या गुप्ता द्वारा अपने पदीय दायित्यों एवं कर्तव्यों का निर्वाहन सम्यक रूप से नहीं किया जा रहा है। जिससे डा० दिव्या गुप्ता का माह जून 2022 का वेतन अग्रिम आदेशों तक आहरित करने से रोकने के निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी, उन्नाव को निर्देशित किया गया कि वह उपरोक्त के सम्बंध में डा० दिव्या गुप्ता का स्पष्टीकरण प्राप्त कर तीन दिन के अन्दर उपलब्ध कराये।

डा० मीनाक्षी पाल का ओ०पी०डी० रजिस्टर देखा गया। दिनांक 13.6.2022 को 09 मरीजों को देखा गया है। दिनांक- 14.6.2022 को अनपुस्थित होने के कारण डा० मीनाक्षी पाल का दिनांक-14.6.2022 का वेतन अग्रिम आदेशों तक आहरित करने से रोका गया। मुख्य चिकित्साधिकारी, उन्नाव को निर्देशित किया गया कि डा० मीनाक्षी पाल के दिनांक-14.6.2022 के अनुपस्थित के फलस्वरूप इनका स्पष्टीकरण प्राप्त कर तीन दिन के अन्दर उपलब्ध कराये।

लैब के संचालन के सम्बंध में जानकारी करने पर लैब संचालित न होना व लैब असिस्टेंट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गंजमुरादाबाद में सम्बद्ध होना बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा स्थिति पर नितान्त आपत्ति जताई गई। मुख्य चिकित्साधिकारी, उन्नाव को निर्देशित किया गया कि लैब के संचालन हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी द्वारा दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया गया। फार्मासिस्ट उपस्थित मिले। दवा वितरण-रजिस्टर का अवलोकन किया गया। जिसमे दिनांक- 01, 02, 03.06.2022 के बाद दिनांक 06 व 07.06.2022 को दवा वितरण होना अंकित है दिनांक 07.06.2022 के बाद दिनांक 09.6.2022 को व दिनांक 10.6-2022 के बाद दिनांक 13.6.2022 को दवा वितरित किये जाने का उल्लेख किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा इससे स्पष्ट है कि नियमिति रूप से उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दवाओं का वितरण नहीं हो रहा है। यह स्थिति नितान्त आपत्तिजनक है। मुख्य चिकित्साधिकारी, उन्नाव को निर्देशित किया गया कि.. वह उक्त के सम्बंध में स्थिति स्पष्ट करें।

दवाओं से सम्बंधित स्टोर रूम का निरीक्षण किया गया। स्टाक रजिस्टर का अवलोकन किया सिट्रीजिन दवा के सम्बंध में जानकारी करने पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सिट्रीजिन के स्थान पर Chlorpheniramine टैबलेट आना बताया गया उक्त दवा की उपलब्धता के सम्बंध में जानकारी करने पर 2000 दवा स्टाक रजिस्टर में उपलब्ध होना अंकित है। जिसका मिलान किया गया। 1000 दवा दिनांक 24.5.2022 को निकाली गयी है जिसका अंकन निकासी रजिस्टर में दर्ज पाया गया। फिज के सम्बंध में जानकारी करने पर फ्रिज नहीं होना बताया गया।

निरीक्षण के दौरान यह देखने में आया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात चिकित्सक व पैरामेडिक स्टाफ द्वारा अपने पदीय दायित्यों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग होकर कार्य नहीं किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अत्यन्त अव्यवस्था देखने को मिली। यह स्थिति नितान्त आपत्तिजनक व शासन की मंशा के प्रतिकूल है। मुख्य चिकित्साधिकारी, उन्नाव व अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गंगाघाट द्वारा अपने पर्यवेक्षणीय दायित्यों का ठीक प्रकार से निर्वहन नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया कि व्यवस्थाओं में सुधार लाये भविष्य में अधोहस्ताक्षरी द्वारा किये जाने वाले निरीक्षण में यदि उक्त स्थिति प्रकाश में आती है तो उच्चाधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना बाध्यता होगी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!