खबर दृष्टिकोण लखनऊ | नगर को पूर्ण रूप से पॉलीथिन मुक्त बनाये जाने के चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को नगर निगम जोन छः की प्रवर्तन टीम ने दुबग्गा क्षेत्र से एक पिकअप संख्या यूपी 30 टी 9135 से चार कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ा है जोकि कुलदीप कुमार गुप्ता पुत्र जगन्नाथ गुप्ता निवासी- संडीला, जिला-हरदोई का था। जिसे जब्त कर लिया गया है | मौके पर जोन-06 के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रामजी द्वारा प्रतिबंधित पन्नी पाए जाने पर पचास हजार का जुर्माना किया गया है | यह अभियान प्रवर्तन अधिकारी कर्नल सत्येन्द्र सिंह एवं जोनल अधिकारी नन्द किशोर के नेतृत्व में प्रवर्तन दल के स्क्वाड कमांडर सफीर आलम की टीम, पीआरडी जवानों, पूर्व कल्याण निगम के सदस्य एवं एसएफआई रामजी पान्डेय 296 प्रभारी मोहम्मद जमील व दुबग्गा पुलिस थाना प्रभारी अभिनव वर्मा के सहयोग से चलाया गया।
