राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना
गोताखोरों से गंग नहर मे तलाश जारी रखी
मुजफ्फरनगर, । निरगाजनी गंगनहर झाल से बीए की छात्रा ने गंगनहर में छलांग लगा दी, वहां मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोर बुलाकर युवती की गंग नहर में तलाश शुरू की।भोपा थाना क्षेत्र के निरगाजनी गंग नहर झाल पर गुरुवार की अपराह्नन एक युवती पुल पर पहुंची। जिसे अकेली देख वहां मौजूद लोगों ने उससे जानकारी की तो उसने कुछ नहीं बताया और मौका पाकर अपना बैग पुल पर रखकर गंग नहर में कूद गई। सूचना पर पहुंचे सीकरी चौकी प्रभारी रेशमपाल ने युवती के बैग की तलाशी ली जिसमें मिले आधार कार्ड व कॉलेज की किताबों के आधार पर युवती की पहचान शिवानी 22 वर्ष निवासी योगेन्द्रनगर के रूप में हुई। सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंच गए। युवती के भाई केपी ङ्क्षसह ने बताया कि वह पांच बहन भाई हैं। जिनमें शिवानी चार बहनों में सबसे छोटी है और वह मोरना स्थित डिग्री कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष में पढ रही है। सुबह कॉलेज जाने के लिए घर से कहकर गयी थी। शिवानी की शादी की बात भी चल रही थी। प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि गोताखोरों से गंग नहर में शिवानी की तलाश की जा रही है।
