खबर दृष्टिकोण लखनऊ | अमीनाबाद थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ चोरो ने एक बंद घर का कुण्डी तोड़ घर में घुस लॉकर में रखे कीमती आभूषण चोरी कर फरार हो गए | देर रात घर पहुंचे परिजनों को चोरी की जानकारी होने पर स्थानीय थाने पर शिकायत की पुलिस ने जाँच के बाद चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
अमीनाबाद थाना क्षेत्र के मकान संख्या 109/116 प्रथम तल लवला वाली बिल्डिंग जैन बिजली के पीछे माडल हाउस निवासी मो० यासिर पुत्र स्व0 शाकिर हुसैन अपने परिवार संग रहते है जनपद उन्नाव में इंडैग्रो फूड्स प्रा०लि० में कार्यरत है | पीड़ित के मुताबिक बीते रविवार को वह रोज की तरह सुबह 7:30 अपने डियूटी पर चले गए थे और उनकी पत्नी बच्चों के साथ अपने मायके नजरबाग गयी थी । जब रात्रि करीब 10.20 बजे ऑफिस से अपने पत्नी व बच्चों को लेते हुए अपने घर वापस आये तो देखा कि उनके घर का दरवाजा खुला था। दरवाजे की कुण्डी टूटी पड़ी थी और दरवाजे में लगा ताला सोफे पर पड़ा था जबकि घर में सब लॉक था। घर में घुसे चोरो द्वारा सेफ लॉकर से सोने की कीमती जेवरात को चोरी कर लिया गया है। जिसकी सूचना उन्होंने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाँच के बाद पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |
