सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण |सपा के जोन व सेक्टर प्रभारियों की एक बैठक सरोजनीनगर के शांति नगर स्थित मन्नत लॉन में आयोजित हुई। सपा सरोजनीनगर विधानसभा अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव की अध्यक्षता और निवर्तमान जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान के संचालन में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा व आरके चौधरी, पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सीएल वर्मा मौजूद रहे। इस बैठक में बीते दिनों हुए नगर निगम और नगर पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा भी की गई। जिसमें संगठन के तालमेल को लेकर कई कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए कमियां गिनाई। बैठक में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज पाल ने चुनाव के बाद अब तक समीक्षा ना होने की शिकायत की। वहीं जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार यादव गुड्डू ने पार्टी नेतृत्व से पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की मांग की। बैठक में अभिषेक मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक परिवार है और शिकवा शिकायत अपने परिवार के लोगों से ही होती है। उन्होंने कहा कि सभी लोग पुरानी बातें भूल कर अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जोर शोर से लग जाएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता स्वयं अखिलेश यादव बनकर अगले चुनाव में काम करें। क्योंकि हम लोग किसी नेता के नहीं, बल्कि समाजवादी पार्टी के सिपाही हैं। उन्होंने सभी से सपा को मजबूत करने की बात भी कहीं। जबकि सीएल वर्मा ने मौजूद कार्यकर्ताओं से सरोजनीनगर के सभी 590 बूथों पर कम से कम प्रतिबूथ 25 से 30 वोट बढ़ाने की अपील की। श्याम किशोर यादव ने अभिषेक मिश्रा से विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के लिए एक कार्यालय खोलने की अपील की। उन्होंने कहा कि कार्यालय खुलने से कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान होने के साथ ही उनका हौसला भी बढ़ेगा। अंत में कार्यक्रम का समापन करते हुए जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत ने कहा कि आगामी 9 अगस्त को हर सेक्टर में चौपाल लगाकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा करने के साथ ही कार्यकर्ताओं की समस्याओं को भी सुना जाएगा। बाद में मौजूद सभी सपा कार्यकर्ताओं को गमछा व माला पहनकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सपा की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव ललिता राजपूत, रामबाबू चौरसिया, लोहिया वाहिनी पूर्व जिलाध्यक्ष शशिलेन्द्र यादव, युवजनसभा पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सक्सेना, जिला पंचायत सदस्य कैप्टन यादव, पार्षद केशव रावत पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद यादव, रवि भूषण यादव राजन, सुशील यादव गुड्डू, चौधरी ज्ञान सिंह, मनीष यादव, निवर्तमान जिला सचिव ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू यादव, युवजनसभा उपाध्यक्ष इंद्रेश यादव, हरिपाल यादव, शांति यादव, अजीत यादव पवन, अजीत यादव मलिंगा, प्रदीप यादव, संजय चौधरी, अंकित मौर्य, दीपक यादव, राम औतार धीमान, पूर्व प्रधान विनोद शुक्ला, प्रमोद यादव साहिल, रविंद्र यादव और रूद्र विकास यादव सहित तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
