भैसा कुंड छात्रा का हुआ दाह संस्कार चाचा ने दी मुखाग्नी|
खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कृष्णा नगर थाना क्षेत्र शनिवार शाम तेज रफ़्तार में हुई बारिश पश्चात् करीब 8:30 बजे कोचिंग से घर लौट रही छात्रा प्रकाश लाईट के लगे बिजली के खम्भे में उतर रही करंट की चपेट में आकर गश्त खाकर गिर पड़ी मौजूद लोगो ने छात्रा को निकट एसकेडी अस्पताल ले गए जहाँ हालत गंभीर देख रेफर कर दिया गया जिसके बाद छात्रा को अपोलो अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया वहीँ अस्पताल पहुंचे छात्रा के परिजनों ने पोस्टमार्टम के इंकार करने पर पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया | वहीँ रविवार को छात्रा का भैसा कुंड में दाह संस्कार हुआ जहाँ मृतक के चाचा ने छात्रा के शव को मुखाग्नी दी है |
मूल रूप से कृष्ण लोक बंथरा निवासी विनीत द्विवेदी सूरत गुजरात में रहकर डेकोरेशन मैटेरियल का फैक्ट्री चलाते है जबकि पत्नी यथा द्विवेदी बेटी इस्ती (16) वर्ष और बेटे प्रणव के साथ सेक्टर डी एलडीए में किराये के मकान में अपने बच्चो की पढाई के लिए रहती है | मृतक छात्रा ग्यारहवीं की पढाई कर रही थी और फीनिक्स माल निकट आकाश कोचिंग में शाम की बैच में जेईई परीक्षा की तैयारी कर रही थी | शनिवार शाम छात्रा तेज बारिश बंद होने के बाद कोचिंग से पैदल ही अपने घर जाने के लिए निकली थी कि अभी पिकेडली पवार हॉउस मार्ग पर पहुंची ही थी कि प्रकाश लाईट के लिए लगे खम्भे में बारिस के कारण उतरे करंट की चपेट में आ गई और गस्त खाकर गिर पड़ी आनन फानन में मौजूद लोगो ने छात्रा को एसकेडी अस्पताल ले गए जहाँ से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया था मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को अपोलो अस्पताल ले गई जहाँ डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया था वहीँ अस्पताल में परिजनों के इंकार करने पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर मृतक छात्रा का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया |
भैसा कुंड में छात्रा का हुआ क्रियाकर्म चाचा ने दी मुखाग्नी|
जेईई मेन्स की तैयारी कर रही छात्रा इस्ती की अचानक हुई हादसे में मौत के बाद परिवारी जन उसके शव को लेकर अपने गाँव चले गए | पुरे परिवार में शोक का माहौल रहा रविवार को परिवार में रोना बिलखना लगा रहा मृतका बड़े बेटी थी परिवार में माँ यथा इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी | यह नजारा देख पुरे गाँव में मातम पसरा रहा इस माहौल के बीच मृतिका का अंतिम यात्रा शुरू किया गया भैसा कुंड में छात्रा का दाह संस्कार किया गया जहाँ मृतका के चाचा षमवीत ने मृतक छात्रा को मुखाग्नी दी |
हादसे के बाद खुली नींद
स्थानीय पार्षद हिन्द नगर वार्ड सौरभ सिंह मोनू ने बताया कि बहुत ही दुःखद घटना है जिसकी जानकारी उन्हें हुई थी इस घटना के बाद वार्ड में एलडीए द्वारा लगे सभी ग्रे नाईट पोल का रविवार को पुनः निरिक्षण कराया गया पोल पर जो भी खुले डीपी बॉक्स मिले लाइनमैनो द्वारा उनके तारो का टेपिंग कराया गया है ताकि खासकर बारिस के दिनों में ऐसी घटनाओ की पुनरावृत्ति न हो सके |