श्रीमद्भागवत कथा का दूसरा दिवस सम्पन्न
अजय सिंह।
लहरपुर(सीतापुर)
कस्बा लहरपुर के सरस्वती शिशु वाटिका में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन राजस्थान से पधारे श्रीमज्जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी अनंत श्यामदेवाचार्य महराज ने कथा महोत्सव में बताया कि कर्म से ही व्यक्ति महान बनता है कर्म से ही व्यक्ति गिर जाता है।
जिस व्यक्ति ने इस युवा अवस्था मे भगवान का स्मरण किया वो उस व्यक्ति को बढ़ापे के साथ भौसागर पार करने में कोई कठिनाई नही होती है।और व्यक्ति सीधा श्री हरि विष्णु की शरण के स्वर्ग लोक को जाता है।
कलियुग में समस्त पापों का नाश अगर कोई करता है तो सिर्फ श्रीमदभागवत कथा करती है।
