मोहनलालगंज। मोहनलालगंज पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड तैयार कर जमीन को बेचने वाले जालसाज को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी जालसाज को जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज संतोष कुमार आर्य ने जानकारी देते हुये बताया वादी नेपाल सिंह निवासी ग्राम रामपुर मजरा कनैया खरगापुर थाना नगराम ने जनवरी 23 को जालसाजों व साथियों के विरूद्ध उसका फर्जी आधार कार्ड तैयार कर उस पर अपनी फोटो लगाकर जमीन बेचने का आरोप लगाते हुये आशीष कुमार व अम्बरीष कुमार निवासीगण मनी का पुरवा थाना लोनी कटरा जिला बाराबंकी, और कुलदीप कुमार निवासी अखैय्यापुर, उस्मानपुर तिलोकपुर, जिला बाराबंकी के विरूद्ध जालसाजी, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में कोतवाली मोहनलालगंज में मुकदमा दर्ज कराया था, पीड़ित का आरोप है कि जालसाज ने अपने अन्य साथियों के संग मिलकर उसका फर्जी आधार कार्ड तैयार कर उस पर अपनी फोटो लगाकर कीमती जमीन की रजिस्ट्री करा दी थी, मुकदमा दर्ज कर विवेचना के दौरान जालसाज कन्हैया लाल दुबे निवासी खरसतिया थाना हैदरगढ़ जिला बाराबंकी व अंकित निवासी ककरी थाना लोनी कटरा जिला बाराबंकी का नाम भी प्रकाश में आया। इंस्पेक्टर ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने जालसाज कन्हैया लाल दुबे को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
