त्रिवेदीगंज बाराबंकी खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगाचरण। ब्लॉक मुख्यालय पर आज ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित इस ब्लॉक दिवस में 27 प्राथना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 26 का मौके पर निस्तारण किया गया एक शिकायत पत्र के निस्तारण के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं । खण्ड विकास अधिकारी ने आए हुए फरियादियों से बताया कि ब्लॉक दिवस माह के पहले बुधवार और तीसरे बुधवार को आयोजित किया जाता है। जिसमें सभी प्रकार की शिकायतों का समाधान त्वरित गति से किया जाता है । इस दिवस मेंस मुख्य रुप से सहायक विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, बीईओ पीआरडी विशाल वर्मा, पंचायत सचिव उदय शुक्ला, ज्ञान सिंह, पंकज कुमार ग्राम विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे