खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आलमबाग कोतवाली क्षेत्र के चन्दर नगर मार्केट में मंगलवार तड़के फल व सब्जी की दुकानों में लगी आग मामले में पुलिस ने पीडित फल दुकानदार की नामजद शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आलमबाग कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित मंगलवार तडके फल व सब्जी की दुकानों में लगी आग के मामले में पीडित दुकानदार मो मेराज पुत्र मो सलीम निवासी बद्री नगर नादरगंज निवासी ने हिमांशु, विशाल, सनी पर दुकानों में आग लगाने का शिकायत किया है जिसपर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई किया जा रहा है | पीड़ित दुकानदार का आरोप कि आरोपी दुकानों के पीछे अवैध गांजा विक्री का काम करते है चार दिन पुर्व उसकी दुकान में आग लगाने का धमकी दिया था और मंगलवार भोर पहर दुकान में आग लगा दी जिससे उसकी दुकान समेत अन्य चार दुकाने भी जलकर राख हो गई | जिससे करीब पांच लाख का माल जलकर नष्ट हो गया है |पुलिस के मुताबिक पीडित की नामजद लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।