(सिचांई विभाग के लखनऊ खण्ड-2 की मोहान-तेलीबाग से मोहनलालगंज जाने वाली बड़ी नहर की ट्रैश स्कीमर मशीन से सफाई शुरू,किसानो के खेतो में आसानी से पहुंचेगा पानी)
मोहनलालगंज।सिंचाई विभाग के लखनऊ खण्ड-2 के द्वारा मोहान रोड से तेलीबाग होते हुए मोहनलालगंज तहसील तक जाने वाली बड़ी नहर की सफाई का कार्य ट्रैश स्कीमर मशीन द्वारा कराया जा रहा है,खरीफ फसल की सिंचाई के दृष्टिगत सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिहं ने सभी नहरों के टेल तक पानी पहुंचाने के निर्देशों के क्रम में यह कार्य प्रारंभ कराया गया है, अधिशासी अभियंता मुकेश वैश्य के द्वारा बताया गया की नहर का ज्यादातर हिस्सा शहरी क्षेत्र में होने के कारण शहर का अधिकतम कूड़ा इसी नहर में प्रवाहित कर दिया जाता है, जिसके कारण नहर का प्रवाह बाधित हो जाता है, तथा नहर को टेल फीड कराने में समस्या उत्पन्न हो रही है, इस समस्या के निराकरण के लिए ट्रैश स्कीमर मशीन मुंबई से मंगाई गई है, यह पहली बार हो रहा है की नहर की सफाई के लिये मशीन का प्रयोग किया जा रहा है, यह मशीन अगले 15 दिवस तक नहर की साफ- सफाई का कार्य करेगी जिससे नहर को पूरी तरह साफ कर टेल तक पानी पहुंचाया जा सके एवम किसानों को खरीफ समेत अन्य फसलो की सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी आसानी से उपलब्ध कराया जा सके ।
