खबर दृष्टिकोण लखनऊ | गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह गाँव के बाहर आम के पेड़ से नायलॉन की रस्सी के सहारे एक युवक का शव फंदे से लटका मिला है | चचेरे भाई की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मृतक का शव फंदे से उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
गोसाईगंज पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम सिफतनगर सैनिक ढाबा के पीछे रहने वाले युवक पवन कुमार यादव (23) पुत्र केशराम यादव का शव गांव के बाहर आम की पेड़ से नायलॉन की रस्सी के सहारे फंदे से लटका हुआ मिला है | मृतक के चचेरे भाई मोहित ने फोन द्वारा पुलिस को सूचना दिया जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव फंदे से उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | मृतक अविवाहित था और अंशल में गार्ड की नौकरी करता था |
