खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर।पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में 10अप्रैल को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ प्रवीन रंजन सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिधौली आलोक प्रसाद के नेतृत्व में थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा यूपी गैंगेस्टर में वांछित अभियुक्त सूरज पुत्र लल्लन ग्राम पानपुर मजरा कसावां थाना अटरिया को पानपुर की पुलिया के पास से 1 अवैध तमंचा व 1 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। बरामद अवैध शस्त्र व कारतूस के संबंध में थाना अटरिया में मुकदमा आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया जा रहा है। अभियुक्त शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में गिरोह बनाकर चोरी,नकबजनी जैसे अपराधिक कृत्यों में कई अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।