सीओ सहित पदाधिकारियों व शुभचिंतकों ने दी बधाई
रायबरेली , महराजगंज क्षेत्राधिकारी कार्यालय में उपनिरीक्षक गोपनीय के पद पर तैनात राम प्रकाश उपाध्याय का निरीक्षक गोपनीय के पद पर पदोन्नत हुई है। सीओ राम किशोर सिंह समेत कार्यालय में तैनात अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों एवं शुभचिंतकों ने उपाध्याय को बधाई दी है।
आपको बता दें कि, महराजगंज क्षेत्राधिकारी कार्यालय में लगभग आठ सालों से उपनिरीक्षक गोपनीय के पद पर तैनात मिलनसार स्वभाव के धनी राम प्रकाश उपाध्याय का निरीक्षक गोपनीय के पद पर पदोन्नत हो गया है, श्री उपाध्याय को शासन द्वारा पदोन्नति मिलने से क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह व कार्यालय में कार्यरत मोहम्मद अशफाक, जमील बाबू, शिव प्रकाश पटेल, सत्य प्रकाश शर्मा, शैलेश कुमार, गरिमा सिंह, सुजान सिंह, अशोक कुमार सैनी व कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक महराजगंज मोहम्मद असलम चौकी, इंचार्ज थुलवासां आशीष तिवारी, एसआई विकास चौधरी, एसआई रमेश चंद्र तिवारी, एसआई घनश्याम कुमार आदि लोगों ने बधाई दी है।
