बुलंदशहर, । नगर के मोहल्ला चौधरीबाड़ा में बुधवार को लापता हुई किशोरी के स्वजनों ने उसके अगवा होने की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी। पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर जांच करते हुए शुक्रवार की सुबह किशोरी को बरामद कर लिया और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक किशोर भी शामिल है।नगर के मोहल्ला चौधरीबाड़ा निवासी ने बुधवार को दी तहरीर में बताया था कि उसकी तेरह वर्षीय पुत्री दोपहर अचानक घर से सामान लेने के बाद गुम हो गई। काफी देर तक उसका पता नहीं चलने पर उसकी तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला। देर शाम किशोरी के पिता ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की तहरीर देकर कुछ लोगों पर अगवा करने का शक जताया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए किशोरी की तलाश शुरू कर दी।
चौकी दादरी गेट प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जांच के बाद चला कि किशोरी को मेरठ निवासी एक किशोर ही बहला फुसाकर ले गया था। जो उक्त मोहल्ले में एक परिचित के यहां रुका था। शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र स्थित गुर्जर चौक पर किशोरी को बरामद कर किशोर समेत दूसरे युवक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद किशोरी को मेडिकल जांच को भेजा है। जबकि किशोर को बाल सुधार व युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा है।
